Table of Contents
त्रिभुज की परिभाषा
तीन सरल रेखाओं से घिरे हुए समतल क्षेत्र को त्रिभुज कहते हैं । जैसे – ABC एक त्रिभुज है।
त्रिभुज के भेद
- भुजा के विचार से
- कोण के विचार से
भुजा के विचार से
- समबाहु त्रिभुज
- समद्विबाहु त्रिभुज
- विषमबाहु त्रिभुज
समबाहु त्रिभुज
जिस त्रिभुज की तीनों भुजाएं बराबर होती हैं, उसे समबाहु त्रिभुज कहते हैं।
समद्विबाहु त्रिभुज
जिस त्रिभुज की कोई दो भुजाएं बराबर होती हैं, उसे समद्विबाहु त्रिभुज कहते हैं।
विषमबाहु त्रिभुज
जिस त्रिभुज की कोई भी भुजा आपस में बराबर नहीं होती है, उसे विषमबाहु त्रिभुज कहते हैं।
कोण के विचार से
- अधिककोण त्रिभुज
- समकोण त्रिभुज
- न्यूनकोण त्रिभुज
अधिककोण त्रिभुज
जिस त्रिभुज का एक कोण एक समकोण या 90 अंश से अधिक होता है, उसे अधिक कोण त्रिभुज कहते हैं।
समकोण त्रिभुज
जिस त्रिभुज का एक कोण समकोण अथवा 90 अंश का होता है, उसे समकोण त्रिभुज कहते हैं।
न्यूनकोण त्रिभुज
जिस त्रिभुज के तीनों कोण 90 अंश से कम होते हैं, उसे न्यूनकोण त्रिभुज कहते हैं।
* किसी भी त्रिभुज के तीनों कोणों का योग हमेशा 180 अंश होता है। |