चतुर्भुज की परिभाषा (Definition of quadrilateral)

चार सरल रेखाओं से घिरे हुए समतल क्षेत्र को चतुर्भुज कहते हैं।

Quadrilateral
चतुर्भुज

चतुर्भुज के प्रकार (Types of quadrilateral)

  • वर्ग (Square)
  • आयत (Rectangle)
  • समानान्तर चतुर्भुज (Parallelogram)
  • समलम्ब चतुर्भुज (Trapezium)
  • सम चतुर्भुज (Rhombus)
वर्ग (Square)

ऐसा चतुर्भुज जिसकी चारों भुजाएँ बराबर हों व प्रत्येक कोण समकोण (90 डिग्री का) हो, वर्ग कहलाता है। वर्ग के विकर्ण भी आपस में बराबर होते हैं। जैसे – ABCD एक वर्ग है।

Square
वर्ग
आयत (Rectangle)

ऐसा चतुर्भुज जिसकी आमने – सामने की भुजाएँ समान तथा प्रत्येक कोण समकोण (90 डिग्री का) हो, आयत कहलाता है।आयत के दोनों विकर्ण आपस में बराबर होते हैं तथा आमने – सामने की भुजाएँ समानान्तर  होती हैं। जैसे – ABCD एक आयत है।

Rectangle
आयत
समानान्तर चतुर्भुज (Parallelogram)

ऐसा चतुर्भुज जिसकी आमने – सामने की भुजाएँ समानान्तर व बराबर हों, समानान्तर चतुर्भुज कहलाता है।समानान्तर चतुर्भुज के आमने – सामने के कोण बराबर होते हैं। जैसे – ABCD एक समानान्तर चतुर्भुज है।

Parallelogram
समानान्तर चतुर्भुज
समलम्ब चतुर्भुज (Trapezium)

ऐसा चतुर्भुज जिसकी केवल दो भुजाएँ समानान्तर हों, परन्तु वे परिमाण में बराबर नहीं हों, उसे समलम्ब चतुर्भुज कहते हैं। जैसे – ABCD एक समलम्ब चतुर्भुज है।

Trapezium
समलम्ब चतुर्भुज
सम चतुर्भुज (Rhombus)

ऐसा चतुर्भुज जिसकी चारों भुजाएँ समान होती हैं। आमने – सामने की भुजाएँ समानान्तर तथा आमने – सामने के कोण समान होते हैं, परन्तु समकोण नहीं होते, सम चतुर्भुज कहलाता है। ABCD एक सम चतुर्भुज है।

Rhombus
सम चतुर्भुज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Post comment