लाभ :- यदि किसी वस्तु का विक्रय मूल्य उसके क्रय मूल्य से अधिक हो, तो इस स्थिति में लाभ (Profit) होता है।

अतः  लाभ = विक्रय मूल्य – क्रय मूल्य

हानि :- यदि किसी वस्तु का विक्रय मूल्य उसके क्रय मूल्य से कम है, तो इस स्थिति में हानि (Loss) होती है।

अतः  हानि = क्रय मूल्य  – विक्रय मूल्य

Profit & Loss

क्रय मूल्य :- वह मूल्य जिस पर कोई वस्तु क्रय की जाती है, उसे उस वस्तु का क्रय मूल्य (Purchase Price) कहते हैं।

क्रय मूल्य  = विक्रय मूल्य – लाभ = विक्रय मूल्य + हानि

विक्रय मूल्य :- वह मूल्य जिस पर कोई वस्तु बेचीं जाती है, उसे उस वस्तु का विक्रय मूल्य (Selling Price) कहते हैं।

विक्रय मूल्य  = क्रय मूल्य  + लाभ = क्रय मूल्य – हानि

प्रतिशत लाभ  = (लाभ ÷ क्रय मूल्य ) x100
प्रतिशत हानि  = (हानि ÷ क्रय मूल्य ) x100
विक्रय मूल्य (जब लाभ हो) = क्रय मूल्य { 1 + ( दर ÷ 100 ) }
विक्रय मूल्य (जब हानि हो) = क्रय मूल्य { 1 – ( दर ÷ 100 ) }

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Post comment