Quadrilateral (चतुर्भुज)
चतुर्भुज की परिभाषा (Definition of quadrilateral) चार सरल रेखाओं से घिरे हुए समतल क्षेत्र को चतुर्भुज कहते हैं। चतुर्भुज के प्रकार (Types of quadrilateral) वर्ग (Square) आयत (Rectangle) समानान्तर चतुर्भुज (Parallelogram) समलम्ब चतुर्भुज (Trapezium) सम चतुर्भुज (Rhombus) वर्ग (Square) ऐसा चतुर्भुज जिसकी चारों भुजाएँ बराबर हों व प्रत्येक कोण समकोण (90 डिग्री का) हो, वर्ग…