Profit & Loss (लाभ और हानि)
लाभ :- यदि किसी वस्तु का विक्रय मूल्य उसके क्रय मूल्य से अधिक हो, तो इस स्थिति में लाभ (Profit) होता है। अतः लाभ = विक्रय मूल्य – क्रय मूल्य हानि :- यदि किसी वस्तु का विक्रय मूल्य उसके क्रय मूल्य से कम है, तो इस स्थिति में हानि (Loss) होती है। अतः हानि = क्रय मूल्य – विक्रय मूल्य क्रय मूल्य :- वह मूल्य जिस पर…