गणित गुरु / एक प्रयास

गणित गुरु एक प्रयास है, गणित को सहज ढंग से प्रस्तुत करने का तथा इन्टरनेट के जरिये विद्यार्थियों में गणित की रूचि को बढ़ाने का ।

गणित गुरु का निर्माण विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए किया गया है जो हिन्दी माध्यम से हैं तथा वे सभी विद्यार्थी जो यह समझते हैं कि वे गणित में कमजोर हैं।

यहाँ पाँचवी से दसवीं तक के पाठ्यक्रम के अनुसार छोटे और सहज लेखों के द्वारा एक – एक कर संभवतः गणित के हर भाग जैसे अंकगणित, बीजगणित, ज्यामिति, क्षेत्रमिति, त्रिकोणमिति आदि के सूत्रों को समझने योग्य एवं सरल तरीके से प्रस्तुत करने का प्रयास यथासम्भव किया गया है जिससे वे सभी छात्र या छात्रा जिनकी गणित की नींव ख़राब है अथवा जो गणित विषय से दूर भागते हैं उनकी रूचि गणित में बढ़े।

यह उन विद्यार्थियों के लिए भी है जो इन्टरनेट पर शिक्षा से सम्बंधित वेबसाइटों की खोज करते हैं तथा वहाँ से लाभ लेतें हैं।

गणित गुरु का निर्माण यह ध्यान में रखकर भी किया गया है कि आजकल विद्यार्थी अधिकतर समय सोशल नेटवर्किंग साइटों पर गवाँते हैं, यदि इस तरह का विकल्प हो, तो वें अपना समय यहाँ देकर अपनेसमय का सही उपयोग कर पाएंगे।

यह उन विद्यार्थियों के लिए भी मददगार हो सकता है जो अंग्रेजी माध्यम से तो शिक्षा अवश्य प्राप्त करते हैं पर मातृभाषा हिन्दी होने के कारण गणित की समस्याओं को समझने में उन्हें दिक्कत आती है और वे गणित विषय से दूर और दूर जाने लगते हैं ऐसे विद्यार्थी गणित में अपनी रूचि फिर से बढ़ा सकते हैं।

यह केवल विद्यार्थियों के लिए ही नहीं बल्कि उन सभी के लिए है जो गणित में रूचि रखते हैं।